About Maharaj Ji

धूमेश्वर धाम मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनिरुद्ध वन जी महाराज
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र में स्थित धूमेश्वर महादेव मंदिर हजारों वर्ष पुराना है। वर्तमान में धूमेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री अनिरुद्ध वन जी महाराज है। महाराज जी ने अपने बाल्यकाल में ही वेद शास्त्रों की विधिवत शिक्षा प्राप्त की है। तथा वर्तमान में सनातन धर्म के उत्थान के कार्य में स्वयं को समर्पित किये हुए है।
सामाजिक और धार्मिक कार्य
मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनिरुद्ध वन जी महाराज समय-समय पर अनेक धार्मिक और सामाजिक हित के कार्यों का आयोजन करते रहते है। जन कल्याण की भावना के कारण महाराज जी सदैव लोक हितकारी कार्यो को बढ़ावा देते है। इसके अतिरिक्त आसपास के क्षेत्र के अलावा अन्य जिलों में आयोजित होने वाले धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में भी महाराज यथाशक्ति सम्मिलित होकर जन साधारण के मन में प्रेरणा और प्रोत्साहन का संचार करते है।
यदि धार्मिक आयोजनों की बात करें तो कुछ ही वर्षो में महाराज जी ने रामायण, भागवत कथा, शिव महापुराण कथा, यज्ञ अनुष्ठान, अखंड ॐ नमः शिवाय जाप, अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद भागवत, भव्य चुनरी पद यात्रा धूमेश्वर धाम से माता लखेश्वरी मंदिर तक, सवा पांच लाख पार्थिव रूद्र निर्माण, विश्वशांति एवं मानव जाति के कल्याण के लिए लगभग 250km की धूमेश्वर धाम मंदिर से गोवर्धन धाम तक पदयात्रा जैसे अनेक कार्यो का आयोजन किया है।
दूसरी ओर सामाजिक और राष्ट्रहित के कार्यों को भी महाराज बराबर महत्व के साथ करते है। जैसे धूमेश्वर धाम मंदिर पर हर वर्ष दोनों राष्ट्रीय पर्व (स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस) मनाये जाते है। इसके अतिरिक्त देशभक्त महापुरुषों सनातन रक्षक जैसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और स्वतंत्रता सेनानीयों से सम्बंधित सभी कार्यक्रमों में महाराज जी सम्मिलित हो कर युवा पीड़ी को देशभक्ति की प्रेरणा प्रदान करते है।